छिंदवाड़ा :- भाजपा जिलाध्यक्ष एवं छिंदवाड़ा विधानसभा की नामांकन रैली की सभा में वार्ड क्र. 1, 48, 47 एवं 10 के गोंडवाना कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री म.प्र.शासन डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी एवं छिंदवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समक्ष ज्योति गोहिया उईके के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । जिसमें शांति रामटेके, ज्योति साहू, दुर्गा मस्तकार, पुष्पा झरबड़े, राजकुमारी मालवी, सकुंतला पलासिया, बबली सेंढे, अनिता डोंगरे, प्राची डोंगरे, कैकई सेंढे, सुनीता जावरकर, नरबदा ठाकरे, शीला कच्छ, सुमन दीदी, ललिता उईके, जया गढ़ेवाल, गहना मस्तकार, रीना बेले, टांडे जी, ज्योति गढ़ेवाल, पुष्पा भनोत्रा, अनिता गोहिया, लक्ष्मी बागड़े, संगीता द्विवेदी, रिंकू पगारे, कमला नागले, शुभम उईके, मयूरेश रामटेके, सुनील उइके, युवराज सेंढे, राजकुमार जवरकर, नोखेलाल बुनकर, दीपक झरबड़े, दिनेश रामटेके, तीरथ साहू, सालिकराम मालवी, निलेश पलासिया सहेश बुनकर, प्रेम कुमार गढ़ेवाल, दयाशंकर पगारे, नितेश मस्तकार, धनराज सेंढे, जीतेंद्र द्विवेदी, जय द्विवेदी, बालकराम मस्तकार, बसंत गढ़वाल, पवन मालवी, अभिषेक चौरे, ज्ञानदास सेंढे ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । वरिष्ठजनों ने पार्टी का दुपट्ा पहनाकर स्वागत किया ।