छिन्दवाड़ा:- जिले के सांसद नकुलनाथ ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेरड़ी एवं खैरीतायगांव में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी विजय चौरे को सफल बनाने की अपील की।

ग्राम बेरड़ी पहुंचकर श्री नकुलनाथ ने ग्राम में जारी ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन अखण्ड हरिनाम सप्ता में उपस्थित होकर ईष्ट देव विट्‌ठल-रूकमणि की पूजा अर्चना कर सभी की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की व मंदिर परिसर में जारी अखण्ड हरिनाम कीर्तन में गोविन्दा-गोविन्दा का मंजीरा बजाकर जाप भी किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये सांसद ने कहा कि यह पूरा प्रदेश जानता है कि बेरड़ी कांग्रेस का गांव है और यहां के नागरिकों ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है आने वाली 17 तारीख को भी बेरड़ी का प्रत्येक मतदाता विधायक के रूप में विजय चौरे जी के पक्ष में मतदान कर श्री कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

अपने उदबोधन में श्री नाथ ने प्रदेश की 18 साल पुरानी शिवराज सरकार की जनविरोधी नीति-गिनाते हुये प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनने पर फिर से दिये गये सारे वचन पूरे किये जाने की गारन्टी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों का दो लाख तक का कर्जा फिर से माफ होगा और हर बेरोजगार के साथ इन्साफ होगा जो युवा रोजगार पाने से वंचित है उन्हें तीन हजार रुपये की सहायता, हर परिवार को 25 लाख रुपयों का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपयों तक का दुर्घटना बीमा दिया जावेगा। सांसद ने वचनों का उल्लेख करते हुये कहा कि कमलनाथ जी को आप मुख्यमंत्री बना रहे हैं और आने वाले दिसम्बर माह से सम्पूर्ण प्रदेश में 500 रुपयों में रसोई गैस, महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह के साथ कन्या योजना अन्तर्गत प्रत्येक बेटी को एक लाख एक हजार रुपये दिये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here