कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष और आदिवासी प्रकोष्ठ के कार्यवाहक अध्यक्ष ने ली भाजपा की सदस्यता
छिंदवाडा जिले के जुन्नारदेव में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी की जनसभा में शनिवार को छिंदवाडा जिले के कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए। श्री अमित शाह के समक्ष कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया और कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय भारती के साथ दो हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। अमित शाह ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर श्री डेहरिया और श्री भारती का स्वागत किया।