छिन्दवाड़ा:- जिले के सांसद नकुलनाथ ने आज चौरई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुजीत सिंह चौधरी के पक्ष में चौरई क्षेत्र के नौ गांवों में पैदल जनसम्पर्क कर समस्त ग्रामवासियों से आत्मीय भेंट की। अपने जनसम्पर्क के दौरान सहज, सरल सांसद ने विभिन्न ग्रामों में गांव के बुजुर्ग का स्वागत कर उनसे कांग्रेस को सफल बनाने की अपील की।

रोड शो में सांसद के साथ चलते युवाओं में आज अपार जोश या सम्पूर्ण भ्रमण काल के दौरान गांवों की गलियां नकुलनाथ-कमलनाथ कांग्रेस और पन्जा के नारों से गूंजती रही। सांसद ने रोड शो में कुछ स्थानों पर रूककर चौपाल चर्चा व नुक्कड़ सभा भी ली। अपने उदबोधन में सांसद श्री नाथ ने बताया कि कमलनाथ जी ने अपने जिले की जनता को 101 वचन दिये हैं। प्रदेश में सरकार बनते ही सारे वचन पूरे किये जायेंगे।

श्री नकुलनाथ ने बताया कि कमलनाथ सरकार बनने पर स्कूलों में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ ही पढ़ने के लिये 500, एक हजार और पन्द्रह सौ रुपयों की छात्रवृत्ति दी जावेगी। बेरोजगार नौजवानों को तीन हजार रुपयों की सहायता और बुजुर्गों के पेंशन की राशि भी दुगनी की जावेगी। इसके साथ ही महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह एवं 500 रुपयों में गैस सिलेण्डर एवं बेटियों के विवाह में एक लाख एक हजार रुपये की राशि दी जावेगी।

सांसद नकुलनाथ ने आज कांग्रेस प्रत्याशी सुजीत चौधरी के साथ ग्राम पांजरा, लोनीबर्रा, बम्हनीकला, धमनिया, सिंगोड़ी पिपरियारत्ती, टॉप, बांसखेड़ा व कोकीवाड़ा में जनसम्पर्क किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here