–
छिन्दवाड़ा:- परासिया के निवासियों की डब्ल्यूसीएल से जुड़ी समस्या का निराकरण आवास योजना लाकर करेंगे, इसलिये आप लोगों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। मेरा तो स्वप्न है कि परासिया नम्बर वन बनें। पेयजल से जुड़ी समस्या का भी जल्द निराकरण किया जायेगा, बस आप लोगों को केवल 40 दिन का इंतजार करना है। उक्त उदगार आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने परासिया विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी सोहनलाल वाल्मीक की नामांकन सभा को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।
परासिया की नामांकन सभा में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुये श्री कमलनाथ ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुये कहा कि उन्होंने पहली सभा चांदामेटा में की थी, तब से परासिया क्षेत्र मेरे राजनैतिक जीवन में मिल का पत्थर बना तब सोहन वाल्मीक के पिता श्री श्यामलाल जी वाल्मीक भी सभा में उपस्थित थे, वे सोहन वाल्मीक से भी तेज थे। श्री नाथ ने कहा कि उस दौर में कोयला खदानें बंद हो रही थी, तब उन्होंने प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी से भेंट कर कोयला खदानों को जीवित रखने की बात कहीं तो उन्होंने तत्काल कार्ययोजना बनाकर आदेशित किया और कोयला खदानें प्रारम्भ हो गई। वही खदानें परासिया की जीवन रेखा साबित हुई है। आज की युवा पीढ़ी ने वह दौर नहीं देखा किन्तु यहां मौजूद बुजुर्गों ने वो छिन्दवाड़ा भी देखा है जब केवल एक मालगाड़ी चला करती थी, चुनिंदा गांव में बिजली थी और सड़कें तो कच्ची थी जिन पर चलते ही धूल उड़ा करती थी, किन्तु आज के छिन्दवाड़ा और परासिया की अपनी एक अलग पहचान है। श्री नाथ ने 15 महीनों की कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुये कहा कि प्रदेश के 27 लाख, छिन्दवाड़ा के 75 हजार किसानों का कर्ज माफ हुआ, 1 हजार गोशालायें खोली, 100 रुपये में सौ यूनिट बिजली देकर कौनसा पाप किया किन्तु भाजपा के पेट में जनहितैषी योजनाओं के लागू होने से दर्द उठा और उन्होंने षड्यंत्र रचकर सरकार गिरा दी। अब भाजपा को जवाब देने का अवसर आपका है, क्योंकि परासिया का झण्डा ऊंचा रखने की जिम्मेदारी आपकी है।