जुन्नारदेव में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे
भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट
छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी शनिवार छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा में आम सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए वोट मागेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की दोपहर में जबलपुर से छिंदवाड़ा आएंगे यहां की जुन्नारदेव विधानसभा में नंदलाल सूद ग्राउंड में उनका आगमन होगा। जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।