छिन्दवाड़ा। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए विधानसभा जुन्नारदेव पहुँचे गृहमंत्री अमित शाह ने काँग्रेस के परिवारवाद पर एक बार फिर निशाना साधते को कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी तीन परिवारों से चलती है।

आदेश गांधी परिवार का निर्देश कमलनाथ परिवार का गलती हुई तो चांटा दिग्गी परिवार को।

अमित शाह ने कांग्रेस के परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी तीन परिवार चलाते हैं पहला गांधी परिवार दूसरा कमलनाथ परिवार और तीसरा दिग्गी परिवार और जहां तीन तिगड़ा होते हैं वहां काम बिगड़ जाता है कहावत है कि तीन तिगड़ा काम बिगड़ा अमित शाह ने बताया कि आदेश गांधी परिवार का चलता है निर्देश कमलनाथ परिवार का होता है और जब गलती हो जाती है तो चांटा दिग्गी परिवार को पड़ता है मध्य प्रदेश कमलनाथ कमलनाथ तोड़ दिग्विजय सिंह के समर्थक आपस में कपड़े फाड़ रहे हैं जिस पार्टी में आपसी सुलह नहीं है वो क्या प्रदेश चला पाएगा।

मंदिर भी बन गया तिथि भी आ गई राहुल बाबा आप दर्शन कर लो।

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के रामलला की स्थापना पर अमित शाह ने कहा कि जब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उसे दौरान कहते थे कि भाजपा बोलती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे उन्होंने कहा कि राहुल बाबा मंदिर भी बन गया है और तिथि भी अब घोषित हो गई है आप भी जाइए एक और श्री राम के दर्शन कर आइए आपको भी संतोष मिलेगा।

विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here