छिन्दवाड़ा चौरई विधानसभा में कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल ने हजारो की संख्या में अपने समर्थकों साथ रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई शायद ये छिन्दवाड़ा कांग्रेस में पहली बार होगा कि विधानसभा की उमीदवार फाइनल होने के बाद पार्टी के ही किसी दूसरे नेता ने अपना दम दिखाया हो बहरहाल बंटी पटेल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पहले ही अपना नामंकन भर चुके है कल उन्होंने अपना दम दिखाया है और बंटी पटेल का कहना है कि अभी भी p c c चीफ कमलनाथ से उम्मीद है कि उनको कांग्रेस का बी फार्म मिलेगा।
बंटी पटेल क्या बोले देखे वीडियो