छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने जिले के पूर्व सांसद एवं छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ से विगत चार दशकों का हिसाब मांगा। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि छिन्दवाड़ा को माडल बताकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाले कमलनाथ जी उनकी पूर्व की घोषणाओं का पहले हिसाब दे । भारतीय जनता पार्टी के कार्यो को अपने काम बताकर झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति करने वाले कांग्रेस के नेता जनता की अदालत में खड़े है, वे पहले ये बताये कि उनके द्वारा वाह-वाही लूटने वाली घोषणायें जैसे झिरपा के पास पेट्रोलियम का खजाना मिलने व छिन्दवाड़ा को विश्व प्रसिद्धी दिलाने जैसी अनेको अफवाये फैलाई जाती है । खबरों का मायाजाल बुनकर कभी जूस फैक्ट्री खोली जाती है, तो कभी पेंच थर्मल पावर स्टेशन बनाया जाता है, तो इंजीनियरिंग कॉलेज का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया जाता है जो आज तक खुला नहीं है । माचिस फैक्ट्री, सूत मिल, इंटरनेशनल स्टेडियम, शक्कर का हवाई कारखाना लगाने वाले छिन्दवाड़ा के कांग्रेस कमलनाथ 38 वर्षो से इसी प्रकार छिन्दवाड़ा का काल्पनिक विकास कर रहे है । किसानों को सपने दिखाकर मसाला फैक्ट्री का अनावरण किया जो आज बंद है । पूरे जिले में ऐसे सैकड़ों पत्थर भूमिपूजन, लोकार्पण के आज उनके सपनों को साकार होने की राह देख रहे है, परन्तु कांग्रेस के नेता कमलनाथ भूमिपूजन करो और भूल जाओं के मार्ग पर चलते है। भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा ग्रामीण के ग्राम उभेगांव, गोंदरा, साबरबोह, राजना में ग्रामीणजनों से जनसंपर्क किया। श्री साहू ने कहा कि विगत 15 वर्षो के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में और केन्द्र की मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने छिन्दवाड़ा को प्रदेश के अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा किया है । भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व ने राज्यसभा के सांसदों को छिन्दवाड़ा की जिम्मेदारी देकर छिन्दवाड़ा के विकास में केन्द्र के योगदान को मील के पत्थर के रूप में प्रस्तुत किया है। मेडिकल कॉलेज, माचागोरा डेम, हर्डिकल्चर कॉलेज, नगरनिगम जैसी बड़ी उपलब्धियाँ आज भारतीय जनता पार्टी के खाते में है । चार दशकों में सांसद छिन्दवाड़ा को नागपूर से ब्राडगेज के माध्यम से जोड़ नहीं पाये । वही केन्द्र की मोदी जी की सरकार ने प्रतिवर्ष बजट देकर आज छिन्दवाड़ा के सपने को साकार कर खड़ा किया है । इतना ही नहीं छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाया है एवं ट्रेनों का आवागमन भी चालू किया है । आज भारतीय जनता पार्टी ही नहीं छिन्दवाड़ा जिले के किसान, मजदूर, महिलाएँ, युवा, हर वर्ग का व्यक्ति छिन्दवाड़ा जिले के एकमात्र कांग्रेस के नेता कमलनाथ से चार दशकों का हिसाब मांग रहे है । जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ भाजपा नेता राजू नरोटे, दिनेशकांत मालवीय, गोवर्धन पटेल, करिया पटेल, गेंदसिंह वानखेड़े जनपद सदस्य, शम्भू बानखेड़े, ओमू साहू, ओमनारायण साहू, श्याम बंदेवार, सुनील डेहरिया, रोहित बाघमारे, नेपाल पटेल, गोवर्धन पटेल, गोविंद पटेल, रामनारायण बानखेड़े, डॉ. रामचन्द्र ठाकरे, संजय ठाकरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे