छिन्दवाड़ा चौरई में अभी भा जा पा का घमासान खत्म नही हुआ है और अब कांग्रेस में भी बगावत शुरू ही गई है काँग्रेस की टिकिट फाइनल होने के बाद छिन्दवाड़ा में भी बगावत करने नेता शामिल हो गए है छिन्दवाड़ा के चौरई विधानसभा में कांग्रेस के नेता बंटी पटेल ने आज उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर दिया जिससे अब चौरई का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने जा रहा है क्योकि यहाँ से कांग्रेस ने सुजीत चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है अब देखना होगा कि बंटी पटेल नाम वापसी लगे या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे । बंटी पटेल से जब इस बारे में बात की गई तो उनका अभी भी मानना है कि पार्टी फेरबदल कर सकती है वैसे बंटी पटेल नामांकन भरने के बाद अपने समर्थक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच पहुँच कर अपनी बातें रखी। देखे वीडियो