छिन्दवाड़ा ।। मध्य प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोग विधानसभा चुनाव में मतदान कर अपने अधिकार का सही उपयोग करें इसकी जागरूकता के लिए युवा महिला खिलाड़ी आशा मालवीय मध्य प्रदेश की साइकिल यात्रा पर निकली है जिसके चलते हुए पूरे प्रदेश में पहुंच कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रही हैं।
1 हर दिन करीब 100 से 150 किलोमीटर साइकिल चलाकर लोगों को होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर अच्छा प्रतिनिधि चुनने के लिए जागरुक कर रही हैं साइकिल से भारत का भ्रमण कर चुकी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रास्ते से निकलकर मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहुंचेगी और मतदान के लिए जागरूकता फैलाने का काम कर रही है इसके चलते बीच छिंदवाड़ा पहुंची जहां उन्होंने सुबह जिला प्रशासन की मदद से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली और उसके बाद छिंदवाड़ा के विभिन्न संगठनों में पहुंचकर मतदान के लिए जागरूक किया ।
महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने के साथ जागरुकता के उद्देश्य से प्रदेश के स्थापना दिवस एक नवंबर 2022 से राजगढ़ निवासी आशा मालवीय द्वारा निकाली गई साइकिल यात्रा 15 अगस्त को नई दिल्ली में संपन्न हो हुई थी। आशा मालवीय ने देश के 30 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से 25 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा की है आशा मालवीय ने 30 राज्यों के करीब पांच लाख छात्रों से मुलाकात की और उन्हें महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया है।
बाइट – आशा मालवीय