छिन्दवाड़ा शारदीय नवरात्रि में लगातार दूसरा वर्ष सेवा संस्कार समिति के तत्वाधान में रॉयल क्लब द्वारा 10 दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है क्लब के अध्यक्ष गुरजीत शंटी बेदी ने बताया है कि शारदीय नवरात्रि मैं रॉयल क्लब द्वारा 10 दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता हैं।। जिसमे एकम से लेकर अष्टमी तक फलहारी भंडारे का आयोजन किया जाता हैं और नवमी एवं दशहरे मैं बैठाल कर भोजन प्रशादी का आयोजन किया जाता है स्थान नरसिंहपुर रोड श्याम टॉकीज जिसमे लगभग 10 दिन मैं 3 से 4 लाख लोग प्रशाद ग्रहण करते हैं ।।।।।