छिंदवाड़ा जिले को धर्म एवं आस्था से जोड़े रखने में अग्रणी लालबाग क्षेत्र में इस वर्ष लालबाग की माई झांकी का निर्माण
किया गया है
आज आयोजित प्रेस वार्ता में लालबाग की माई समिति के वरिष्ट सेवादार महेश पटेल द्वारा झांकी के संदर्भ में जानकारी प्रदान कर बताया गया की लगभग 2 माह से इस झांकी का निर्माण शुरू हो गया और सोमवार दिनांक 16/10/2023 शाम 7 से आरती के पश्चात लालबाग की माई के दर्शन श्रद्धालु भक्त कर सकेंगे
झांकी के माध्यम से मातारानी भारत माता के स्वरूप में आकर हमारे भारत के वीर जवानो को आशीष प्रदान करती है जो सरहद पर दुश्मनों से हमारे देशवासियों की रक्षा करते है
लालबाग की माई समिति द्वारा सभी भक्तो से निवेदन हैं कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माई के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करे