छिंदवाड़ा – जिला स्तरीय चैम्पियनशिप में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त खिलाड़ी का चयन संभाग स्तरीय वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए किया गया है संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस ने सभी चयनित खिलाड़ीयो को प्रोत्साहन देते हुए मेडल जीतकर आने के लिए शुभकामनाएं दी साथ में संघ के संरक्षक दौलत सिंह ठाकुर, बंटी साहू ,चौधरी चंद्रभान सिंग , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष विक्रांत अहिरवार,अरविंद राजपूत ,सोनू सरस्वार ,कोषाध्यक्ष जावेद खान व संघ के सभी पदाधिकारीयो ने शुभकामनाएं दी | जिला वेट लिफ्टिंग संघ के सचिव रविकॉत अहिरवार ने बताया कि 15 अक्टूबर को जबलपुर में संभाग स्तरीय यूथ जूनियर सीनियर महिला पुरुष वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाना है जिसमें जिले की टीम यूथ पुरूष वजन वर्ग में हर्षित कराडे, सजल मस्तकार , तनिश्क करोसिया, भव्य करोसिया, मुकुल बरमैया, यक्ष एलिन, यश चौहान, आदित्य ठाकुर जूनियर मे संतोष दर्शना, हर्ष पटेल, वेदांत ताटे, शेख शोहिब, मो. मारूक सीनियर में राजा भट्ट, शिवम यादव, मुकेश साहू, गणेश विश्वकर्मा, राजकुमार उईके एवं शिवम सुर्यवंशी इसी तरह महिला सीनियर वर्ग में पूजा तिवारी, लकी चौरसिया, सुमन टांडेकर, रशमि चौधरी, मनीषा मंडराह, जूनियर मे आयुषी साहू, सोनम परतेती, हर्षिता बादशाह, कृति करोसिया,पूनम बोपचे, यूथ में ऐश्वर्या पवार,नव जागृति यह 31 खिलाडियों की जिला टीम है जिसमें 19 पुुरूष एवं 12 महिला शामिल है टीम के कोच संतोष करोसिया , पूजा तिवारी एवं मैनेजर पवन यादव होगे सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देकर रवाना किया गया |