खबर मध्यप्रदेश डेस्क।। 26 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी विभागों में चयनित हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन 51000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे। नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाने वाला है। पीएम इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। मंगलवार को सुबह 10:15 पर नेशनल मीडिया सेंटर में इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित किए गए रिक्रूटर को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये पूरा कार्यक्रम होगा।