छिन्दवाड़ा ।। भगवान भोलेनाथ की शिव प्रतिमा अब छिंदवाड़ा के सिहोरा माल में रामेश्वर धाम के नाम से स्थापित हो चुकी है , जो कि मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा कहलाएगी । इसकी विधिवत पूजा अर्चना 27 सितंबर को तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज के सानिध्य में श्री गणेश उत्सव मनाया जाएगा । इसका निर्माण शासन या प्रशासन के द्वारा नहीं बल्कि भगवान शिव में गहरी आस्था रखने वाले भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी के परिवार ने निजी तौर पर अपने दादा जयशंकर साहू की स्मृति में कराया है । साहू परिवार के नवीन साहू ने इस मंदिर के बारे में बताया कि इस धाम में भगवान शिव जी की 81 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया गया है ।प्रतिमा के नीचे विशाल मंदिर भी है इस मंदिर का डिजाइन श्री यंत्र की तरह है । इस शिवलोक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है । अब भव्य अनुष्ठान के साथ आने वाली महाशिवरात्रि के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रस्तावित है।