पी. जी. आईपीएस परतला को हराकर कब्जा कर लिया ।। रॉयल क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर विजेता उपविजेता टीम के साथ टूर्नामेंट में खेल का शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं 5100 रुपए नगद और ट्राफी भी प्रदान की गई।।। जिसमें मैन ऑफ द सीरीज अभिषेक ठाकुर को प्रधान की गई जिसमें बाइक दी गयी ,बेस्ट बैट्समैन अभिषेक गजभिये रहे ,बेस्ट बॉलर आदर्श सेंगर रहे,बेस्ट ऑलराउंडर अभिषेक ठाकुर रहे ,बेस्ट फील्डर बंटी बेदी रहे , एवं बेस्ट दर्शक गज्जू तेलकर को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा रिंकल बेदी मिंटू बेदी एवं क्लब के अध्यक्ष शंटी बेदी एवं क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।। जिसमे I.P.S परतला ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर मैं 8 विकेट खोकर 145 रन बनाये जिसमे सबसे ज्यादा रन ताबिश राजा ने बनाये 20 बॉल 47 रन मारे।। जवाब मैं राज 11 बिछुआ ने 145 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 31.5 ओवर 4 विकेट खोकर 151 रन बनाये जिसमे सबसे ज्यादा रन अभिषेक गजभिये ने बनाये जिसमे 41 बॉल मैं 91 रन बनाए वही राज 11 बिछुआ ने 6 विकेट से मैच मैं जीत हासिल की इस मैच मैं मैन ऑफ द मैच अभिषेक गजभिये रहे उनका योगदान 41 बॉल 91 रन बनाये जिसमे 7 चौके और 8 छक्के लगाये।।।

टूर्नामेंट के समापन पर अतिथियों के हंसते विजेता टीम राज 11 बिछुआ को 2 लाख रुपये नगद और ट्राफी से सम्मानित किया गया।।। वही उपविजेता टीम I.P.S परतला को 1 लाख रुपये नगद और ट्राफी प्रधान की गई ।।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here