आज में मुख्य अतिथि सिटी कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे देहात थाना टीआई जी एस राजपूत व एडवोकेट बंटी कोचर उपस्थित रहे।
आज का मैच रॉयल टाइगर व रॉयल लायंस के मध्य खेला गया।

टाइगर टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 148 रन बनाए।
जवाब में रॉयल लायंस ने 148 रनों का लक्ष्य 19.1ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच 2 विकेट से रॉयल लॉयंस ने जीता।
मैन ऑफ द मैच अभिषेक पाल को प्रदान किया गया
आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि रॉयल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल एसीसी क्लब छिंदवाड़ा व टाइम स्पोर्ट्स बड़कुही के मध्य सुबह 11 बजे से खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच 4 जनवरी को खेला जाएगा। मैच के बाद भव्य समापन समारोह के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा







