छिंदवाड़ा – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पगारा जिला छिंदवाड़ा में पदस्थ लता सोनवंशी को रायपुर के तुलसी मंगलम भवन में बिलासा साहित्य शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह में देश भर से आए साधकों की गरिमामयी उपस्थिति में बिलासा छंद महालय के संस्थापक छन्दाचार्य डॉ. रामनाथ साहू ‘ननकी’ के द्वारा नव प्रस्तारित छंद विधान पर सृजित प्रणत छंद ग्रंथ में अर्ध समवृत छंद लेखन हेतु 129 अन्य सृजनकारों के साथ दी मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड -2025 एवं बिलासा छंद महालय के पटल क्रमांक 07 के पटल प्रमुख के उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि लता सोनवंशी को दूसरी बार दी मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान प्राप्त हुआ है। उनको यह सम्मान मिलने पर साहित्यिक परिवार, परिजनों, मित्रगण व अंचल वासियों ने बधाई दी है।

इस आयोजन में बिलासा छंद महालय की अध्यक्ष डॉ. माधुरी डडसेना ‘मुदिता’, सचिव डॉ. ओमकार साहू ‘मृदुल’, मुख्य अतिथि अरुण निगम दुर्ग छ.ग., अध्यक्ष पी सी लाल यादव वरिष्ठ साहित्यकार छ.ग., डॉ.सुधीर शर्मा वैभव प्रकाशन प्रमुख छ.ग.विशिष्ट अतिथि मुख्य रुप से उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here