छिन्दवाड़ा फ़ूड फेस्टिवल के कार्यक्रम में शामिल होने आई फ़िल्म एक्ट्रेस व जानी मानी टीवी स्टार दीपिका सिंह को छिन्दवाड़ा बहुत पसंद आया । पहली बार छिन्दवाड़ा आई दीपिका को यहाँ की हरियाली व सड़कें और खासकर कुकड़ीखापा का जलप्रपात देख बहुत खुश हुई और कहा कि यदि उनको मौका मिले तो वे बारबार यहाँ पर आना चाहती है
सिंगर बादल भारद्वाज उनकी टीम ने इस फ़ूड फेस्टिवल में चार चांद लगाने दीपिका सिंह को छिन्दवाड़ा लाया और आप उनको दशहरा मैदान अपने फैन्स के साथ नए नए फूड्स के साथ लुत्फ उठाते आप देख सकते है
दीपिका ने अपनी फिल्म और अपने सीरियल के बारे में क्या कहा देखे ये वीडियो