छिन्दवाड़ा हर साल छठ पूजा के लिए बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शहर के छोटा तालाब में आते है और सूर्य को अर्क देने के लिए घाट में इकठ्ठा होकर पूजा अर्चना करते है इस साल भी आज के दिन श्रद्धालु आये और उन्होंने साफ सुथरे और अच्छी साज सज्जा व लाइटिंग के बीच अपनी पूजा अर्चना की । नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह ने एक दिन पहले छोटा तालाब में सारी व्यवस्था को देखा और कमियों को दूर कर घाट को तुरत साफ सुथरा रंग रोगन के साथ परिसर में अतिरिक्त लाइट की भी व्यवस्था कराई
पहली बार इतनी अच्छी व्यवस्था देख लोगो ने नगर निगम आयुक्त की सराहना की। आज भी कलेक्टर सौरभ सुमन और आयुक्त राहुल सिंह छोटा तालाब में जाकर पूरी तैयारी का जायजा लिया