छिंदवाड़ा। एक छोटे से मैजिक वाहन में 36 बच्चों को पशु की तरह भरकर स्कूल से रोज घर तक आना जाना हो तो आप सोच सकते है कि उन बच्चों पर क्या बीत रही होगी। उमस भरे मौसम में एक बच्चे की हालत बेहोश होने तक पहुँच गई किस तरह स्कूल संचालक खुद अपनी इन गाड़ी से बच्चों का परिवहन कर रहे है वो भी नियम को ताक पर रखते हुए । सुप्रीम कोर्ट की नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चैतन्य पब्लिक स्कूल संचालक ने एक मैजिक वाहन पर 36 बच्चों को भरकर रोज स्कूल से घर जा रहा था सोचिए यदि इन बच्चों में यदि किसी बच्चे की जान पर आ जाए तो उनके घर वालों पर क्या बीतेगी । आरटीओ विभाग की टीम ने आज इस स्कूल पर जब्ती की कार्रवाई और स्कूल संचालक को सरेआम फटकार लगाई आप वीडियो में देख सकते है

इसके अलावा आज जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात जागरूकता (रोड सेफ्टी ) की बैठक में लिए गए निर्णय को ध्यान में रखते हुए आरटीओ जाँच दल द्वारा शहर के विभिन्न मार्ग पर चल रहे 26 स्कूल वाहनों की जाँच की जिसमे 4 मैजिक,1 तीन पहिया ऑटो रिक्शा वाहन क्षमता से अधिक सवारी ले जाते पाय जाने पर वाहनों को जब्त कर परिवहन कार्यालय मे सुरक्षार्त खड़ा करवाया गया और 5 वाहनों पर चलानी कार्यवाही करते हुए वाहन चालकों से 15400 /-₹ शमन शुल्क लिया गया और अन्य वाहन संचालको को हिदायत दी गई कि वाहन शहरी क्षेत्र एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अपने अपने वाहन धीमी गति से चलाएं और अपने वाहनो के समस्त दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य सभी जरुरी दस्तावेज साथ में रखते हुए वाहनों का संचालन करे अन्यथा उन्हें भी आगामी दिनों मे कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here