छिंदवाड़ा- गुपचुप या गोलगप्पे या फुल्की लगभग सभी को पसंद होते हैं, कई बार तो कुछ लोगों में इसके लिए दीवानगी भी देखी जाती है और अगर लोगों के पास ऐसा वीडियो आ जाए जहां गुपचुप के लिए आटा पैरों से गूंथा जा रहा है तो लोगों में नाराजगी होना स्वाभाविक है ।
ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा के झण्डा गांव में सामने आया है जहां एक वायरल वीडियो में गुपचुप के लिए आटे को पैरों से गूंथा जा रहा है । वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने झंडा ग्राम के पास गुपचुप की दुकान लगाने वाले जगमोहन को पहचान लिया और हंगामा खड़ा कर दिया । मामला बढ़कर थाने तक पहुंच गया और पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा .
हंगामा बढ़ने पर पुलिस द्वारा आरोपी जगमोहन और उस वीडियो को वायरल करने वाले राजा रघुवंशी तथा लवकेश यदुवंशी को थाने बुलाकर पूछताछ की एवं जिला खाद्य अधिकारी से मामले की जांच कराई गई ।
इस मामले में आरोपी जगमोहन और उसके दोस्त राजा का कहना है कि यह वीडियो 5 साल पुराना है और गाय को डालने के लिए आटे को नरम करके काटा जा रहा था । वीडियो गलती से सोशल मीडिया पर पोस्ट हो गया है वही इस वीडियो को वायरल करने वाले लवकेश यदुवंशी का कहना है कि मैंने जब वीडियो देखा तो मुझे उस में जो दिखाई दिया उसे मैंने फॉरवर्ड कर दिया बाकी जांच करने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी ।
गांव में हंगामा होने के बाद पुलिस और खाद्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है एवं गांव वालों को भी समझाने के प्रयास किए जा रहे ह