उन्होंने आरोपी डॉ सोनी के परिजनों के लॉन में बुलाये मृतकों के परिजन
छिन्दवाड़ा।। भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर परासिया में मृतक मासूमों के परिजनों से मुलाकात पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिल्लेइलाही शेख कमलनाथ मासूमों की मौत पर घड़ियाल आंसू बहाने आये है। रविवार को उन्होंने परासिया के जिस मैरिज लॉन में अपना दरवार सजाया और मृत मासूमों के परिजनों से मुलाकात की। वह लॉन किसी और का नही, वह मासूमों की मौत के जिम्मेदार डॉ प्रवीण सोनी के परिवार का ही था। उन्होंने पूर्व सीएम श्रीनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डॉ सोनी को बचाने अगर रैली निकलती है, तो उसमें कांग्रेस के लोग समर्थन करते है। आज वो जिस लॉन में आये वो बच्चों को मौत के घाट उतारने वाले डॉ सोनी का है। उन्होंने जहां मृत बच्चों को सांत्वना दी है, वह लॉन कहीं न कहीं डॉ सोनी ने उन मृत बच्चों को दवाइयां लिखी। जिससे बच्चों की मौत हुई। उसके पीछे डॉ सोनी का हाथ है। उन्होंने उनके माता पिता को बुलाकर उनका अपमान किया और उनके जख्म को हरा करने का काम जिल्लेइलाही शेख कमलनाथ ने किया है।







