छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा में निर्मल पब्लिक स्कूल के छोटे बच्चों को ले जा रही वैन का ड्राइवर शराब के नशे में वैन चलाता हुआ पाया गया । उस वक़्त उस वैन में कई छोटे- छोटे बच्चे थे जो स्कूल से घर जा रहे थे । उसी समय भाजपा नेता रवि मालवी ने जैसे ही देखा कि ड्राइवर नशे में है और गाड़ी चला रहा है तब उन्होंने ड्राइवर को रोककर बच्चों को वैन से सुरक्षित निकाला और ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया ।
बाईट रवि मालवी
उनकी तत्परता से कई बच्चों की जिंदगी बच गई या कहे तो बड़ी दुर्घटना टल गई। इसके बाद बच्चों को उनके माता-पिता के साथ उन्हें घर रवाना कर दिया गया ।
बाईट आशीष धुर्वे
T I कोतवाली छिन्दवाड़ा
छिन्दवाड़ा कोतवाली टी आई आशीष धुर्वे ने बताया कि ड्राइवर अत्यधिक नशे में था नशे में गाड़ी चला रहा था उसका मेडिकल कराया गया तो जांच में सत्य पाया गया ।पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया।







