छिन्दवाड़ा – बीमार बच्चों से मिलने के लिए 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेंमत खंडेलवाल के साथ सांसद बंटी विवेक साहू नागपुर जायेंगे। वे नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, एम्स और न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में जाकर उपचार प्राप्त कर रहे बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी लेंगे और चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा भी करेंगे। सांसद साहू ने बताया कि प्रदेश सरकार ने नागपुर के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये।
उन्होंने कहा कि बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की विशेष टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। सांसद साहू ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है, बच्चों के बेहतर से बेहतर उपचार के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। इलाज में आया खर्च सरकार वहन करेगी। बच्चों के पूर्णतः स्वस्थ होने तक सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस पूरे मामले में अत्यंत संवेदनशील है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ बैतूल के ग्राम कलमेश्वरा के रामनगर ढाना में कैलाश यदुवंशी के निवास पर सांसद बंटी विवेक साहू पहुंचे। कैलाश यदुवंशी के चार वर्षीय पुत्र कबीर का उपचार के दौरान देहांत हो गया था। उन्हॊंने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की।







