छिन्दवाड़ा।।भारत अपना 99 प्रतिशत सोना इंपोर्ट करता है और इसके कारण भारतीय पैसा देश के बाहर बाहर जाता है हम चाहे तो अपने देश को इस मामले में आत्मनिर्भर बन सकते हैं करना बस हमको यह पड़ेगा कि हम जो अपने घर में पड़ा हुआ सोना है उसको एक्सचेंज कर नए सोने के रूप में खरीद सकते हैं जिसके कारण हमें सोना इंपोर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसी को लेकर इस दीपावली में तनिष्क ने एक नई स्कीम जो की सर्वोत्तम गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम का के तहत लाई है जिससे भारत देश को ज्यादा आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकता है इस बारे में छिंदवाड़ा में स्थित तनिष्क ज्वेलरी के संचालक शुभम पटौदी ने विस्तृत जानकारी दी साथ में उन्होंने यह बताया कि तनिष्क में चल रही स्कीम से आप और भी क्या फायदा उठा सकते हैं







