छिन्दवाड़ा ।। श्याम टाकिज छिन्दवाड़ा मे चल रहे मध्यप्रदेश के सबसे बडे़ फलाहारी एवं भोजन भण्डारे का समापन कल दशहरे की रात्रि मे हो गया। भण्डारा लगातार आठ दिन तक दोपहर 2 बजे से रात्रि 12 बजे तक एवं अंतिम दो दिवस नवमीं एवं दशहरे के दिन भोजन प्रसादी का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से रात्रि 3 बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे भक्तों ने फलाहर एवं प्रसादी का लाभ लिया। 

संस्था सेवा संस्कार समिति के तत्वाधान मे रॉयल क्लब द्वारा आयोजित इस 10 दिवसीय भण्डारे के बारे मे जानकारी देते हुये क्लब के अध्यक्ष गुरजीत सिंह शंटी बेदी ने बताया कि संस्था द्वारा इस विशाल भण्डारा के आयोजन के तीसरे वर्ष मे भक्तों का उम्मीद से अधिक प्रतिसाद मिला है तीसरे वर्ष की तुलना मे इस साल जनमानस को कार्यक्रम की जानकारी पहले से ही होने से बड़ी संख्या मे भक्तों ने उपस्थित होकर माता रानी के भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया है। शंटी बेदी ने कहा कि भण्डारे के 10 दिनों मे लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने फलाहरी प्रसादी एवं भोजन ग्रहण किया है। दस दिवसीय इस कार्यक्रम मे समाज के विभिन्न वर्गों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों सहित प्रमुख समिति सदस्यों का साधुवाद करते हुए शंटी बेदी ने कहा कि सेवा संस्कार समिति रॉयल क्लब इस पुनीत कार्यक्रम मे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप सहयोगी सभी महानुभावों का हृदय के अन्तःकरण से साधुवाद देती है जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने भी भंडारे में पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया उनके साथ उपाध्यक्ष अजय सक्सेना योगेंद्र राणा धर्मेंद्र मिगलानी विजय पांडे संजय पटेल भारत गई विजेंद्र चौहान माइकल पहाड़े एवं भाजपा के पदाधिकारी लोग भी भंडारे में शामिल होने पहुंचे।।साथ ही सदस्यों के साथ-साथ जो मातृशक्ति एवं बहनें भोजन प्रसादी की व्यवस्था मे सेवारत् रही हैं उनके बिना इस कार्य को सफल बनाना असंभव था उनके चरणों मे प्रणाम्। सफल कार्यक्रम के लिये संस्था सेवा संस्कार समिति रॉयल क्लब की संपूर्ण नगर मे भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है एवं संस्था ऐसे ही जनकल्याण के सांस्कृतिक सामाजिक शैक्षणिक पर्यावरण एवं क्रीडा के कार्यक्रमों को संचालित करते रहे इसके लिये लगातार शुभकामनाऐं एवं बधाई प्राप्त हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here