
छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा के बिछुआ में श्री गणेश मठ में दुर्गा अष्टमी के पर्व पर विशाल कन्या पूजन एवं महाआरती का कार्यक्रम 30 सितंबर 2025, मंगलवार को आयोजित किया गया। श्री अलोनी महाराज सेवा संस्थान द्वारा ये कार्यक्रम बहुत सफलतापूर्वक और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष संस्थान ने नवरात्रि के अष्टमी पर 521 कन्याओं का पूजन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया । आपको बता दे कि श्री गणेश मठ बिछुआ देश का पहला गणेशजी के नाम का बैंक है। श्रीगणेश मठ बिछुआ के महंत व महामण्डेलश्वर डाॅ वैभव अलोणी के देखरेख में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।


इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे हुई। संस्थान में, उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक साथ 521 कन्याओं का विधिवत पूजन किया। कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर, भक्तों ने श्रद्धापूर्वक उनके चरण धोए, तिलक लगाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन के उपरांत, सभी 521 कन्याओं को प्रेमपूर्वक कन्या भोज कराया गया। इस भव्य भोज में श्रद्धालुओं ने स्वयं कन्याओं को भोजन परोसने का कार्य सम्पन्न किया। पूरे मठ परिसर में ‘जय माता दी’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

कन्या पूजन एवम भोजन के पश्चात्, शाम 3 बजे भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। बिछुआ और आस-पास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने महाआरती में भाग लिया । महाआरती के दौरान श्री गणेश मठ का वातावरण पवित्र और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।







