छिन्दवाड़ा- आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन छिन्दवाड़ा में निशक्त बच्चों ने मनाया। छिन्दवाड़ा के आधार फाउंडेशन में सांसद विवेक बंटी साहू के सौजन्य से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर छोटा सा सेलिब्रेशन किया गया। इस सेलिब्रेशन में बच्चे बहुत उत्साहित नजर आए। जहाँ इन बच्चों ने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पोहा तथा मिष्ठान भी खाया। बच्चों ने वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भी है।
फाउंडेशन की संचालिका सरिता विलासराव पांडे ने अपने NGO की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनायें दी तथा बताया कि सांसद विवेक बंटी साहू के सौजन्य से बच्चों में पोहा तथा मिष्ठान वितरित किया गया और आज बच्चे बहुत एक्साइटेड है ।







