छिन्दवाड़ा- भाजपा नेता शंटी बेदी का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा और केसरी हनुमान धाम मंदिर में पूजा अर्चना कर माथा टेका । उसके बाद वे बाल शिशु गृह में बच्चों के साथ केक काटा और उन बच्चों को कपड़े वितरित किए एवं उनके साथ अपना जन्मदिन मनाया ।

दोपहर 12:30 से बेदी आर्केड पहुंचकर अपनो से मुलाकात की , जहाँ सैकड़ो युवाओं की टोली ने बेदी आर्केड पहुंच कर शुभकामनाएं दी । वहीं वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी पहुंचकर शुभकामनाएं दी एवं दिनभर चाहने वालों का ऑफिस में मिलना जुलना लगा रहा ।

उसके बाद शंटी बेदी के निवास पहुंचकर भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव , पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना , पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे , महामंत्री विजय पांडे कमलेश ऊईके , उपाध्यक्ष अजय सक्सेना , योगेंद्र राणा , धर्मेंद्र मिगलानी , योगेश सदारंग , दिवाकर सदारंग , प्रमोद शर्मा , मनोज मंडरा भारत गई माइकल पहाड़े , रंगू यादव , जिला मंत्री नीलू नीलमरकर , संदीप चौहान , जुगल यादव , अभिलाष गौहर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं युवा साथियों ने घर पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

इसके बाद शंटी बेदी स्वामी विवेकानंद परिसर पहुंचे जहां वे युवा साथियों के साथ स्वामी विवेकानंद जी को माल्यार्पण किया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न जगहों में शुभचिंतको द्वारा केक काटे गए और आतिशबाजी की गई एवं वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here