छिन्दवाड़ा- बिछुआ के श्री गणेश मंदिर में गणेश स्थापना उत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्री गणेश प्रतिमा का महा अभिषेक तथा भजन संध्या में भी प्रस्तुति का आयोजन किया गया है । इसी कार्यक्रम की कड़ी में 31 अगस्त को 56 भोग अर्पण कार्यक्रम का आयोजन 7:00 से 9:00 तक किया जा रहा है ।
दादा गुरु 2 सितंबर को बिछुआ आएंगे
श्री गणेश मठ बिछुआ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ० वैभव आलोनी ने बताया कि गणेश मंदिर बिछुआ में नर्मदा उपासक निराहार संत अवधूत सिद्ध महायोगी दादा गुरु भगवान का आगमन 2 सितंबर को होगा। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से संत दादा गुरु के धर्म प्रेमियों को अध्यात्मिक दर्शन देंगे ।
अवधूत सिद्ध महायोगी दादा गुरु महाराज जी का दिव्य दर्शन एवं प्रवचन दिनांक 2 सितंबर को दोपहर 1:00 से 3:00 तक आयोजित किया गया है तथा रात्रि में 9:00 बजे से 12:00 तक श्रीराम रामायण मंडल छिंदवाड़ा द्वारा प्रस्तुति का आयोजन किया जाना है। इसके साथ ही हवन एवं महा आरती का आयोजन 4 सितंबर दिन गुरुवार दोपहर 1:00 से होगा।
श्री गणेश मंदिर सेवा समिति बिछुआ ने धर्म प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।







