छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जिलें सहित प्रदेश और देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से दोनों जिलों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। जिससे जहां जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों एवं वार्ड स्तर तक के सभी खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में खेलने का अवसर मिलेगा वहीं चयनित खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर भी मिलेगा। उक्त आशय का उद्गार सांसद बंटी विवेक साहू ने मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से 25 दिंसबर तक आयोजित होने वाले युवा शक्ति का उत्सव सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर स्टेडियम ग्राउंड छिंदवाड़ा में शुक्रवार की सुबह 8 बजे दीप प्रज्जविलत करने के बाद व्यक्त किए। उक्त सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत 29 अगस्त से 20 सिंतबर तक खिलाड़ियों के लिए खेल मंत्रालय दिल्ली द्वारा बनाई गई बेवसाइट में दिए गए क्यूआर और बेवसाइट के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। इसके बाद 21 सिंतबर से सांसद खेल महोत्सव शुरू होगा, जो की 25 दिंसबर तक आयोजित किया जायेगा। 25 दिंसबर को इसका समापन किया जायेगा।
सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों एवं वार्ड स्तर तक के सभी खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में क्यूआर और बेवसाइट के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन कराते हुए उक्त खेल महोत्सव का लाभ उठाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और शिक्षकों व अधिकारियों से अपील की है कि वे भी उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए उन्हें सांसद खेल महोत्सव में शामिल कराये।
सांसद श्री साहू ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव 2025 का उदे्श्य निर्वाचित सांसदों को उनके संसदीय क्षेत्र में जमीनी स्तर पर खेल आंदोलन का नेतृत्व करने हेतु सशक्त बनाना है। यह महोत्सव खेल मंत्रालय की दृष्टि के अनुरूप खेल संस्कृति को बढ़ावा देने, स्वदेशी एवं मुख्यधारा खेलों को प्रोत्साहित करने , युवाओं की सहभागिता बढ़ाने एवं फिट इंडिया आंदोलन का समर्थन करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पांरपरिक खेलों के साथ ही स्थानीय खेलों को भी सांसद खेल महोत्सव में शामिल किया गया है। जिसके लिए केन्द्र सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा एक वेबसाइट भी जारी की गई है जिसमें सभी खिलाड़ियों का ऑनलाईन पंजीयन किया जायेगा। जिसकी मॉनिटारिंग जिला, राज्य और केन्द्र के द्वारा की जायेगी।
यह सांसद खेल महोत्सव जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों एवं वार्ड स्तर तक आयोजित किया जायेगा। जिससे जहां स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। वहीं प्रतिभाओं को भी जिले के बाहर राज्य और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेल आयोजन में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा। जिसके तहत पांच मदर स्पोटर्स और तीन पारंपरिक खेलों को शामिल करना अनिवार्य रहेगा।

रस्साकशी में सांसद की टीम रही विजेता
मेजर ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जावलन के उपरांत उपस्थित खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को सांसद श्री साहू द्वारा शपथ दिलाई गई। इस दौरान सांसद बंटी विवेक साहू की टीम एवं प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियां की टीम के बीच रास्सा कसी स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद की टीम विजय रही।

इसी के साथ ही ओलंपिक हॉल में कबड्डी सहित अन्य मनोरंजन गतिविधियों का आयोजन किया गया। शुभारंभ के उपरांत दोपहर में खेले गए बालक, बालिका वर्ग कबड्डी के मैच में 12 टीमों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को शाम 4ः00 बजे प्रथम दिन के समापन कार्यक्रम में उपस्थित होकर सांसद बंटी विवेक साहू ने शील्ड, मेडल, ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन राकेश चौरसिया एवं आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी के के चौरसिया द्वारा किया गया।
सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एडीएम धीरेंद्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, महापौर विक्रम अहके ,मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर, नवीन बारस्कर , जागेंद्र अलडक, एसडीएम सुधीर जैन,नगर निगम आयुक्त सी पी राय, विश्वामित्र अवार्डी के आर तिवारी ,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शैलेंद्र सेवतिया, रविकांत अहिरवार ,इंद्रजीत सिंह बैस, प्रताप इनवाती, पी एल साहू,अंकित सोलंकी, संतोष साहू , अजय ठाकुर ,राजेंद्र ठाकुर, जावेद खान ,राकेश चौरसिया, योगेश्वर चौरिया, युवराज डोंगरे, श्रेय जैन,एनआईएस कोच विक्रांत यादव, प्रीति मार्को ,यूनुस खान ,मोहन वर्मा अशरफ अली बीईओ ,अजय केकतपूरे सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here