
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले सांसद खेल महोत्सव के आयोजन को विधिवत संचालित करने हेतु विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन सांसद खेल महोत्सव के विधिवत शुभारंभ के बाद जिला ओलंपिक के कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सांसद बंटी विवेक साहू ने करते हुए आयोजन की रूपरेखा को विस्तारपूर्वक सभी के समक्ष रखा गया एवं सभी खेल संगठनों के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में महापौर विक्रम अहके, जगेन्द्र अल्डक, संतोष साहू, विश्वेन्द्र बैस, विश्वामित्र अवॉर्डी के आर तिवारी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रविकांत अहिरवार, इंद्रजीत सिंह बैस ,अंकित सोलंकी, श्रेय जैन ,राजेंद्र ठाकुर ,अजय ठाकुर, जावेद खान, राकेश चौरसिया,योगेश्वर चौरिया, युवराज डोंगरे, विक्रांत यादव ,पीएल साहू सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।







