छिन्दवाड़ा- 29 अगस्त से 31 अगस्त तक हॉकी खेल के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में ऍफ़ डी डी आई छिंदवाड़ा परिसर में त्रिदिवसीय खेल महोत्सव ‘ एक घंटे खेल के मैदान में ‘ थीम पर मनाया गया , जिसकी शुरूआत खेल महोत्सव के उद्घाटन के उपरांत ऍफ़ डी डी आई स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा मनोरंजन खेल से शुरू हुई जिसमे बोरा दौड़ ,निम्बू चमच दौड़ व् पिट्ठू खेल का आयोजन किया गया , दूसरे दिन की गतिविधि में छिंदवाड़ा शहर से आये हुए स्कूल के बच्चो के बीच खेल गतिविधि हुई जिसमे रस्सी खींचनी में लड़को के श्रेणी में संस्कार वेली स्कूल विजेता व् केंद्रीय विद्यालय क्र 1 शिफ्ट 1 उपविजेता रहे।


इसी खेल में लड़कियों की श्रेणी में महर्षि विद्या मंदिर की बालिकाए विजेता व् संस्कार वेली स्कूल की बालिकाए उपविजियता रही , कब्बडी खेल लड़को के श्रेणी में केंद्रीय विद्यालय क्र 2 विजेता व लड़कियों में संस्कार वेली स्कूल विजेता रहे , खो -खो के खेल में केंद्रीय विद्यालय क्र 1 एवं 2 के बीच खेल ड्रा रहा।


तीसरे दिवस की खेल गतिविधि में साइकिल रैली ऍफ़ डी डी आई छिंदवाड़ा परिसर से पुलिस ग्राउंड एवं पुलिस ग्राउंड से प्रशासन द्वारा आयोजित रैली में सम्लित हुए जिसमे कलेक्टर महोदय ,अन्य प्रशासनिक अधिकारी ,ऍफ़ डी डी आई छिंदवाड़ा के स्टाफ ,विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया , ऍफ़ डी डी आई छिंदवाड़ा परिसर में इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए केंद्र प्रभारी श्री अरित्रा दास जी ने खेल समिति संयोजक प्रवीण कड़वे आशीष वानखेड़े ,बीना यादव ,पूजा राजपूत , कमलेश कोयलारे व् समस्त स्टाफ -विद्यार्थियों को बधाई दी।








