छिंदवाड़ा- छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम- नेर में 9 अगस्त 2025 दिन- शनिवार को मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में सार्वजनिक बड़ादेव सेवा समिति- नेर के तत्वाधान में विशाल रैली व रोड शो एवं हवन पूजन महाप्रसाद कार्यक्रम रखा गया है | जिसमें समस्त ग्रामवासी- नेर व क्षेत्रवासी एवं समस्त पदाधिकारी आप सभी सादर आमंत्रित हैं | सार्वजनिक बड़ादेव सेवा समिति- नेर के संयोजक:- जयकुमार नागवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम का 3 वाँ 2025 हैं | जिसमें सभी आदिवासी समाज के एवं सभी समाज के सदस्य का सहयोग रहता हैं | आपका हार्दिक अभिनंदन करते हैं | आपको सेवा जोहार करते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here