छिंदवाड़ा ।। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा की द्रष्टि से सम्पूर्ण जिले छिंदवाड़ा हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग, द्वार विगत एक सप्ताह से लगातार खाद्य प्रतिष्ठानो के निरीक्षण एवं नमूना कार्य किया जा रहा है ।

इसी के अंतर्गत बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा द्वारा परासिया एवं चांदामेटा क्षेत्र मे स्थित बालाजी स्वीट्स, पीयूष स्वीट्स, बिकानर मिष्ठान परासिया गुप्ता मिष्ठान भंडार चांदामेटा और गुप्ता मिष्ठान भंडार कचहरी के सामने परासिया आदि का निरीक्षण किया गया । इसी बीच गुप्ता मिष्ठान भंडार कचहरी के सामने परासिया के किचन के निरीक्षण मे अत्यधिक बनाने के स्थान पर अत्यधिक गंदगी पायी गयी च्पिस और नमकीन रखने की आलमारी मे करीब 10000 से भी ज्यादा एवं गुच्छे के गुच्छे कॉकरोच पाये गए एवं भुनगे कीड़े घमने के साथ साथ मकड़ी जालों के बीच खाद्य पदार्थ रखे पाये गए । इसके चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से जन स्वास्थ्य को द्रष्टिगत रखते हुये इस होटल मे खाद्य सामाग्री निर्माण एवं विक्रय पर रोक लगाई गयी । साथ ही इस होटल का खाद्य लाइसेन्स भी तुरंत निलंबित कर दिया गया है । इस होटल मे खाद्य पदार्थ का निर्माण एवं विक्रय अब सभी साफ-सफाई कार्य करने एवं खाद्य सुरक्षा मानदंडो के अनुरूप व्यवस्था मे सुधार के बाद ही शुरू किया जा सकेगा । उसी स्थिति मे लाइसेन्स पुनः बहाल किया जावेगा ।
इसी क्रम मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज घाघरे द्वारा चोराई क्षेत्र मे एवं रूपराम सनोदिया द्वारा पाण्डूर्णा क्षेत्र मे करीब एक दर्जन किराना दुकानों का निरीक्षण कर घी एवं खाद्य मसालो के नमूने लिए गए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here