छिंदवाड़ा- छिन्दवाड़ा देहात पुलिस ने नाबालिकों को खरीदने बेचने वाले गिरोह की फरार महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा नाबालिकों की ढूंढ़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए छिंदवाड़ा जिले के समस्त थानों को सूचित किया गया था जो थाना प्रभारी तथा वरिष्ठ अधिकारियों के अंतर्गत विशेष पुलिस टीम गठित करना नाबालिकों की बरामदगी हेतु थाना स्तर पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत देहात पुलिस ने 18- 7-25 को अपहर्ता को जिला दमोह से दस्तयात कर पूछताछ बाद अपहर्ता के कथनों के आधार पर प्रकरण में खरीद फरोख्त समेत कई धारा का इजाफा कर प्रकरण से संबंधित आरोपी रितेश यादव पिता- अशोक यादव निवासी-गुरैया जिला- छिंदवाड़ा , निधि यादव पति – रितेश यादव निवासी- गुरैया , कमलेश लोधी पिता- अजुद्धि लोधी निवासी- नीमखेड़ा थाना बटियागढ़ जिला दमोह को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया था। प्रकरण में मुख्य रूप से घटना के दिन से फरार सागर जिले की महिला दलाल गीता उर्फ सीमा अहिरवार पति- चतुर्भुज अहिरवार उम्र 43 वर्ष निवासी- गौरझामर थाना गौरझामर को देहात पुलिस की विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर आधार पर दिनांक 30-7-25 को गौरझामर से उस समय गिरफ्तार किया जब यह महिला आरोपी भागने की फिराक में थी। आरोपी गीता उर्फ सीमा अहिरवार को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here