
गुरूवार को नगर के माता मां चौक स्थित श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान के गणेश मंदिर में गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। महामंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी के द्वारा विधि विधान के साथ प्रातः 9 बजे से श्री मंगल मूर्ति एवं बाबा महाराज का अभिषेक, पूजा अर्चना के बाद हवन पूजन किया गया। समिति सचिव उमेश साहू ने बताया की गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर पर शिष्यों के द्वारा गणेश मठ के महंत महामण्डेश्वर डाॅ वैभव अलोणी का फलों से तुलादान किया गया। तदुपरांत गुरू दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंदिर समिति के द्वारा प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से 500 से अधिक पौधें वितरित किए गए। जिसमें आंवला, जामुन, आम, कटहल, अशोक, समी समेत अन्य फलदार एवं छायादार पौधों का समावेश है। बता दें कि संस्था के द्वारा पिछले 4 वर्षों से लगातार प्रकृति को बचाने के लिए पौधें वितरित कर आम जन मानस को प्रकृति संतुलन बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महामंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी ने शिष्यों को पौधें बांटकर रक्षा करने का संकल्प भी दिलाया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या बाबा महाराज के शिष्य एवं धर्म प्रेमी उपस्थित थे।