छिन्दवाड़ा – चांद क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन के मामले में रेत माफिया के आगे खनिज अधिकारी भी पूरा बेबस नजर आ रहे हैं।
कई बड़े लोगों को बचाने के लिए विभाग कागजों में रेत की ज़ब्ती की कार्रवाई तो कर रहा है , लेकिन यह रेत दोबारा रेत तस्करों को ही वापस लौटाई जा रही है । पिछले दिनों खनिज विभाग ने चांद के कौवाखेड़ा में 17600 घन मीटर रेत जप्त करने का दावा किया गया था , जबकि यहां पर 24000 घन मीटर से अधिक रेत थी ।
पिछले तीन दिनों से खनिज विभाग का जप्त अवैध रेत का भंडारण धीरे-धीरे खाली होना शुरू हो गया है। यहां सत्ताधारी पार्टी के नेता द्वारा देर रात को डंफरो से रेत भर कर दूसरे स्थान पर ले जा रहे है। इसकी जानकारी खनिज विभाग के लोगों को है , लेकिन नेता के डर से विभाग के इन पर कार्यवाही करने से बच रहा है ।

चांद क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार बहुत तेजी से हो रहा है
चौरई विधायक ने रेत की अवैध खनन को लेकर नाराजगी जताते हुए से लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी । इसी के बाद खनिज विभाग इसके हरकत में आया और रेत के अवैध भंडारण पर कार्यवाही तो कर रहा है लेकिन यह कार्यवाही सब दिखावा मात्र बनकर रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here