
छिन्दवाड़ा- दिनांक 8.7.2025 को कौशी बाई बारटे , उम्र- 55 वर्ष , निवासी नई सब्जी गुड़िया मंडी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनका नाबालिक नाती उम्र 12 वर्ष जिसे वह 7 तारीख को बड़वानी स्कूल में एडमिशन कराने ले जा रही थी वह रानी कोठी के सामने से कहीं चला गया था । जब बहुत तलाशी करने के बावजूद उसका पता नहीं चला तो प्रार्थी द्वारा यह रिपोर्ट 8 तारीख को थाना देहात में की गई । मामला नाबालिक बालक से संबंधित होने की वजह से इसके संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सादी कपड़ों में एक टीम गठित का रवाना किया गया , जो टीम द्वारा अलग-अलग जगह और प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर 24 घंटे के अंदर नाबालिक बालक को राजीव गांधी बस स्टैंड से बरामद किया। बालक को परिजनों को सौंप दिया गया । पूछताछ पर बालक ने बताया कि अपनी मां द्वारा खेलने से मना करने पर गुस्से में वह बस स्टैंड छिंदवाड़ा जाकर भंडारे में खाना खाकर बस स्टैंड में रात गुजारा। बालक को पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सौंप दिया है। बीते हुए कुछ माह में देहात पुलिस द्वारा लगातार जारी प्रयासों के कारण 29 नाबालिक बालक /बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।







