
छिंदवाड़ा- छिन्दवाड़ा में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए शहर के शनिचरा बाजार स्थित श्री फिजियोथेरेपी क्लिनिक, (पवन चाटी पास सेंटर के सामने), ने रोटरी क्लब ऑफ छिंदवाड़ा प्राइड के साथ मिलकर समाज के सभी वर्गों तक फिजियोथेरेपी सेवाएं पहुँचाने की दिशा में एक नई पहल की है।
श्री फिजियोथेरेपी क्लिनिक के संचालक डॉ. दुष्यंत बक्षी ने बताया कि इस सहयोग का उद्देश्य जिले के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण फिजियोथेरेपी सेवाएं पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि यह साझेदारी केवल दो संस्थाओं का सहयोग नहीं, बल्कि जनसेवा के प्रति हमारी साझा सोच और प्रतिबद्धता का परिणाम है।
हमारा उद्देश्य है कि फिजियोथेरेपी जैसी महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, ताकि हर ज़रूरतमंद को राहत मिल सके।

उन्होंने बताया कि इस साझेदारी में रोटरी क्लब ऑफ छिंदवाड़ा प्राइड की अध्यक्ष अनीता बत्रा, सचिव श्वेता जैन और कोषाध्यक्ष केतकी राजपूत का विशेष रूप से योगदान रहा है।
डॉ. दुष्यंत बक्षी ने आगे कहा कि हमारे लिए जनसेवा सर्वोपरि है, और रोटरी क्लब का यह सहयोग हमें समाज के हर कोने तक राहत पहुँचाने की प्रेरणा देता है।
हम चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में पीड़ा न सहे।
इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में रोटरी क्लब से श्री साहू, विनोद तिवारी, पंकज अग्रवाल, नंदू डोडानी तथा वरिष्ठ समाजसेवी आनंद बक्षी समेत शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, सभी ने इस पहल की प्रशंसा की और इसे छिंदवाड़ा के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।







