छिन्दवाड़ा – म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मानसून पूर्व विद्युत लाईनों एवं उपकरणों के रख रखाव तथा अत्यावश्यक सुधार कार्य के लिये दिनांक 25 अप्रैल को सुबह 9 से 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखे जाने का शेड्यूल निर्धारित किया गया है ।
निर्धारित समय अवधि को आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।
प्रभावित क्षेत्र – लिंगा फीडर के अंबेडकर नगर, श्रद्धा नगर, राज नगर, रानी कोठी, संचार कॉलोनी, प्रज्ञापुरम, गुरैया रोड, सब्जी मंडी, पाठाढाना, विनायक नगर, वर्धमान सिटी, डी. एल. एस होम्स, बी.बी.सी कॉलोनी, हाथी गोटा चंदनगांव आदि क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इसके अलावा 25.04.2025 को छिन्दवाड़ा शहर में प्री मानसून मेंटनेंस कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति सुबह 07.00 बजे से 12.00 बजे तक बाधित रहेगी |11 के.व्ही.प्रथम विहार फीडर ,फीडर कोड -7072 फीडर की लम्बाई 6.14 कि.मी.-
प्रभावित क्षेत्र ——— प्रथम विहार , पारस नगर, देवरे कॉलोनी, न्यू सुन्दर देवरे कॉलोनी,चोकसे कॉलोनी,श्रीराम कॉलोनी , गीता नगर, डॉ.महाजन , जैन मंदिर ,पंचशील कॉलोनी , भारत मंगल भवन , टी.आई.टी. गुरैया रोड , साउथ सिविल लाइन ,शक्ति नगर,राजनगर आदि | विद्युत की समस्त प्रकार की शिकायतों हेतु 1912 पर संपर्क करें
नोट:- कार्यानुसार प्रस्तावित कार्य की समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती हैं।








