छिन्दवाड़ा – आज एक दुखद घटना हुई छिन्दवाड़ा में दोस्तों के साथ नहाने गए नाबालिग की पानी में डूबने से मौत हो गई । लगभग शाम 5.00 बजे कोतवाली पुलिस को सुचना मिली कि कुलबहेरा नदी के घोगरा घाट मे नहाने गए तीन नाबालिक लड़को मे से एक लड़का फैज खान , पिता – अनीश खान , निवासी दीवाचिपुरा का नहाते – नहाते पानी मे डूब गया है। जब वह बाहर नहीं आया है तब इसकी सूचना कोतवाली थाने में हुई।

जिस पर तत्काल, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोहलानी के द्वारा थाना स्टॉफ को लेकर वहाँ पहुँचे, जहाँ police कण्ट्रोल रूम के माध्यम से SDRF की टीम को सूचित किया गया ।SDRF की टीम मोके पर पहुंची जहा कोतवाली थाना से SI नारायण बघेल, ASI ब्रिजेश रघुवंशी, कांस्टेबल निक्की विश्वकर्मा, कांस्टेबल विकास बैस एवं SDRF की टीम के द्वारा नदी मे अंदर जाकर शव को नदी के पानी से बाहर निकाला गया।. मृतक फैज , पिता -अनीस खान ,उम्र- 16 साल, निवासी- दीवाचिपुरा के साथ दो अन्य लड़के नुमान , पिता -इरफ़ान मलक, उम्र -15 साल ,निवासी- बैल बाजार एवं अरहान ,पिता – नवसाद खान, निवासी -12 साल निवासी , दिवंचिपूरा जो की सुरक्षित है। मृतक फैज के शव को मरचूरी रूम मे रखा गया है। मर्ग कायम कर जाँच मे लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here