छिन्दवाड़ा- इस वृद्ध की मृत्यु हो चुकी है जिसकी पहचान नही हो पाई है । मृतक की परिवार को पहचान कर उन्हें सूचित करने में मदद करे । परिजनों का पता चलने पर थाना कोतवाली छिंदवाड़ा को मोबा. नंबर 7049129791 पर सूचित करने का कष्ट करें । अज्ञात मृतक पुरुष उम्र करीब 60 – 70 वर्ष का जो की दिनांक 22.4.2025 को परासिया रोड छिंदवाड़ा में गिरा पड़ा मिला था । जिसे शासकीय जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया था । जिसकी दिनांक 23.4.2025 को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है । मृतक के परिजन का कोई पता नहीं चला है। थाना कोतवाली में मार्ग क्रमांक 31/25 पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। कृपया थाने/चौकियों में गुम इंसान से मिलान कर एवं परिजनों का पता चलने पर थाना कोतवाली छिंदवाड़ा को मोबा. नंबर 7049129791 पर सूचित करने का कष्ट करें ।


मृतक का हुलिया — उम्र लगभग 60 से 70 वर्ष, चेहरा लंबा सा, रंग गेहुआ, सर के बाल पके हुए, दाढ़ी मूंछ के बाल पके हुए, दाहिने हाथ की कलाई में विनोद नाम गुदा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here