3500 rs लेते थे एक आदमी से , सिवनी से मोटर सायकल से आया था मसाज कराने छिन्दवाड़ा , देखे पूरी खबर

छिन्दवाड़ा।। सिवनी से मोटर सायकल में सवार होकर 3500 rs की मसाज कराने छिन्दवाड़ा पहुँचे 2 युवकों को आज मसाज कराना भारी पड़ गया हुआ यूं देहात थाना पुलिस ने आज शाम शहर के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ‘द थाई स्पा सेंटर’ में अनैतिक गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की दो टीमों ने कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर पर छापा मारा।

छापे के दौरान पुलिस ने दो युवतियों और तीन युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पकड़ी गई युवतियाँ असम और अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं, जबकि तीनों युवक अलग-अलग जिलों से आए हुए हैं। पुलिस ने मौके से सभी को हिरासत में लिया और स्पा सेंटर को तत्काल सील कर दिया।


देहात थाना प्रभारी गोविंद राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पा सेंटर को लेकर लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। आज की कार्रवाई के दौरान कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर आगे और गिरफ्तारियाँ भी संभव हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here