छिन्दवाड़ा।। गीतकार , म्यूजिक कंपोजर व गायक उत्कर्ष सिंह अपने नए म्यूजिक वीडियो एल्बम से देश भर में ख्याति प्राप्त कर रहे है । ZEE म्यूजिक कंपनी ने उनके कई एल्बम रिलीज किया है , जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अभिनय किया है। इसी को जारी रखते हुए सिंगर उत्कर्ष सिंह सोशल मिडिया से देश भर में मशहूर हुई मोनालिसा को लेकर एक नया म्यूजिक वीडियो एल्बम बना रहे है , जिसमे मोनालिसा अभिनय करती नजर आएंगी । जल्द ही ये म्यूजिक वीडियो संगीत प्रेमियों को देखने मिल जाएगा । सिंगर उत्कर्ष और मोनालिसा ने एक वीडियो जारी करते हुए , इस बात की जानकारी साझा की है । सिंगर उत्कर्ष जो कि मुम्बई में विगत वर्षों से म्यूजिक इंडस्ट्रीज में काम कर रहे है। बता दे उत्कर्ष बड़े बड़े म्यूजिक कंपनी zee म्यूजिक , t-series जैसी कंपनी से जुड़े हुए है और उनके कई म्यूजिक वीडियो एल्बम लांच हो चुके है जिन्हें लाखो लोगो ने बहुत पसंद किया है ।
