छिन्दवाड़ा – म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मानसून पूर्व विद्युत लाइनों एवं उपकरणो के रख रखाव तथा आवश्यक सुधार कार्य हेतु 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखे जाने का शेड्यूल निर्धारित किया गया है ।
निर्धारित समय अवधि को आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।

प्रभावित क्षेत्र – गांगीवाड़ा एवं गुरैया फीडर के परासिया रोड, त्रिमूर्ति अपार्टमेंट, विवांता एवं क्लेरिश हॉस्पिटल, कामठी विहार, नोनिया, कृष्णा टावर, आदर्श नगर, विशु नगर, संजु ढाबा, अपनी रसोई, सर्वोत्तम नगर, शंकर नगर, बजरंग नगर, माली मोहल्ला ओम आदित्य धाम, पुराना आर टी ओ, काराबोह आदि क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

विद्युत आपूर्ति बंद रहने की सूचना दिनांक 23.04.2025 को शहर वितरण केंद्र छिन्दवारा के अंतर्गत प्री मानसून मेंटनेंस कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति सुबह 07.00 बजे से 12.00 बजे तक बाधित रहेगी| 11 के.व्ही. टाउन- 2 फीडर ,फीडर कोड -7074 फीडर की लम्बाई 9.1 कि.मी.-

प्रभावित क्षेत्र ——— 66 के,व्ही.कॉलोनी एस.ए.एफ.,कावेरी नगर , मोहन नगर , बस स्टेंड ,मानसरोवर कोम्प्लक्स , स्टेडियम काम्प्लेक्स ,डॉ कालानी ,मोतीनगर ,रेड क्रॉस ,जेल गेट ,राज टाकिज ,गल्ला मंदी ,आजाद चौक ,निहार ,राजीव गाँधी बस स्टेंड भाग -1 | |विद्युत की समस्त प्रकार की शिकायतों हेतु 1912 पर संपर्क करें

नोट:- कार्यानुसार प्रस्तावित कार्य की समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here