छिन्दवाड़ा में अपनी असली पहचान छुपाकर धोखा देने का मामला सामने आया है , जिसमे एक मुस्लिम युवक द्वारा पहचान छुपाकर तथा नाम बदल कर एक युवती के साथ धोखा किया तथा उसे जान से मरमे की धमकी भी दी। मामला छिदवाड़ा के देहात थाना क्षेत्र का है , जहाँ युवक ने नाम बदलकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद शारीरिक संबंध बनाए । जब बात शादी पर आई तो उसने अपनी असली पहचान बताकर युवती को जान से
मारने की धमकी दी|
देहात थाना निरीक्षक जीएस राजपूत ने बताया कि
रविवार को युवती उम्र 30 वर्ष ने शिकायत की है कि 7 साल पहले मुल्लाजी पेट्रोल पम्प के पास युवती से मकान टूढ़ने के दौरान उस युवक की मुलाकात हुई थी। उसने मकान दूढ़ने में नाम पर युवती का मोबाइल
नंबर ले लिया और अपना नाम अंकित शर्मा बताकर उससे बात करने लगा| युवक ने अपनी बातों के फंसाकर युवती से शरीरिक संबंध बनाए । जब युवती ने शादी की बात कही तब
युवक ने अपना नाम मिर्जा जावेद (34) बताया और
शादी से इंकार कर दिया| इस मामले में पुलिस ने युवती
के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया |
बताया गया कि युवक ने युवती को जान से मारने की
धमकी दी थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here