छिन्दवाड़ा – श्री नंदन हिल्स में देव भूमि डेवलपर्स परिवार द्वारा आयोजित त्री दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर का लोकार्पण महामहोत्सव के सफलतम समापन के दौरान उज्जवल कोमल प्रसाद सूर्यवंशी और पवन सुधाकर ओक्टे ने गौरैया में आश्रम की घोषणा करते हुए कहा – कि सतपुड़ा कि वादियों में बसा छिन्दवाड़ा हमारे जगत गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की जन्मभूमि होने के नाते हम छिन्दवाड़ा की भूमि गौरैया में आश्रम का निर्माण करने जा रहे है जिसके निर्माण हेतु भूमि गौरैया में चिन्हित कर ली गई है। अनन्त श्री विभूषित पूज्यपाद द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती महाराज जी आश्रम में निवारत रहेंगे ।जिससे हमारी पूर्व भारतीय ज्ञान परम्परा एवं गुरु परम्परा का निर्वाहन होगा और हमारे छिन्दवाड़ा के धर्मावलम्बीयों को धर्म का लाभ प्राप्त होगा ।